समाजवादी पार्टी के ओबीसी सम्मेलन में एक युवक ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका जूता, इससे सम्मेलन में मच गया हंगामा, सपा कार्यकर्ताओं ने युवक को पकड़ लिया और जमकर कर दी पिटाई, हमला करने वाला युवक वकील के वेशभूषा में था, पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले गई विभूतिखंड थाने, उसका कहना है कि वह हिंदू धर्म के बारे में की गई स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणियों से आहत था, युवक की पहचान आशीष सैनी के रूप में हुई, वही इसे लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दिया है बयान, कहा- जितने भी इस तरह के हमले हो रहे हैं उसमें बीजेपी शामिल है, अभी आपने घोसी का देखा था जिसमें इंक लगा दी गई, जब जानकारी मिली उसमें भी भाजपा के लोग थे शामिल, लोग जागरूक हो गए हैं और अपने हक के लिए खड़े हो गए हैं इसलिए भाजपा के लोग ध्यान भटका रहे हैं



























