बाड़मेर (Barmer) जिला मुख्यालय में करीब 8 महीने बाद हुई जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गयी. मामूली बात पर शुरू हुई बहस के बाद जिला परिषद सदस्य नरसिंग कड़वासरा (Narshing Karwasara) और बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन (Mewaram Jain) आमने-सामने हो गए. दोनों के बीच तीखी नोकझोक के बाद कड़वासरा ने विधायक को जूता दिखाया जिसपर विधायक ने भड़कते हुए कहा कि मैंने भी पहन रखा है. सिवाना विधायक हमीरसिंह, जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल सहित सदन के अन्य सदस्यों के बीच बचाव करने के बाद कहीं जाकर मामला शांत हुआ.
दरअसल हुआ कुछ यूं कि सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक हुई जिसमें जिला परिषद के सदस्य अपनी-अपनी समस्याओं को रख रहे थे. इसी दौरान सदस्य नरसिंह कड़वासरा ने जिला मुख्यालय के आदर्श स्टेडियम के पीछे बनाए गए कचरा पॉइंट की समस्या पर अपनी बात रखते हुए बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन पर गंभीर आरोप लगाए. कड़वासरा ने कहा कि जिला परिषद सदस्य मृदुरेखा चौधरी के आवास के सामने जानबूझकर कचरा पॉइंट बनाया गया है जिसके लिए कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती. जोश में आते हुए कड़वासरा ने ये भी कह दिया कि विधायक जैन नगर परिषद विस्तार में रोड़ा बन रहे हैं. जब माहौल थोड़ा गर्माने लगा तो जिला परिषद सदस्य के बार-बार बोलने पर उन्हें टोका गया. खुद उप जिला प्रमुख सोहनलाल चौधरी ने कड़वासरा को डांटते हुए कहा कि आप मुद्दे पर नहीं बोलकर सदस्यों को गुमराह कर रहे हैं. अन्य सदस्यों को भी बोलने का मौका दें लेकिन कड़वासरा ने बोलना जारी रखा.
आरोपों की झड़ी के बीच विधायक ने कहा, ‘ सदन में और भी सदस्य है. सब अपनी बात रख रहे है. आपने हर किसी की बात रखने का ठेका ले रखा है क्या? आप और किसी को बोलने देंगे क्या?’ इसी बात पर दोनों में कहासुनी होने लगी. इसी बीच कड़वासरा ने अपना जूता उतारकर मेवाराम को दिखाते हुए कहा कि मुझे रोकने की कोशिश ना करें. तनातनी में विधायक जैन ने भी कहा कि मैंने भी पहन रखा है.
इसके बाद सदन में भारी हंगामा शुरू हो गया. यह माजरा देख कलेक्टर, एसपी समेत बैठक में मौजूद सभी जनप्रतिनिधि व अधिकारी चौंक गए. अन्य प्रतिनिधियों ने बीच बचाव शुरू किया. माहौल बिगड़ता देख एसपी ने सुरक्षाकर्मी बुला लिए. वहीं विधायक जैन कड़वासरा के खिलाफ कार्रवाई की जिद पर अड़ गए. घटना को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, जिला कलक्टर समेत सदन के सदस्यों ने कड़वासरा से से माफी मांगने की बात रखी. बाद में जिला परिषद सदस्य नरसिंह कड़वासरा ने विधायक मेवाराम जैन और सदन में उपस्थित अन्य सदस्यों व अधिकारियों से माफी मांफी जिसके बाद आगे की कार्यवाही शुरू हो सकी.
इनका कहना है
जिस तरह सदन में जनप्रतिनिधियों और कलेक्टर के सामने जिला परिषद सदस्य ने इस तरह की हिमाकत की, जूता दिखाया, मैं इस घटना की निंदा करता हूं. साथ ही भगवान से सदस्य को सदबुद्धि देने की प्रार्थना करता हूं.
– मेवाराम जैन, विधायक बाड़मेर
मैंने सदन में बिना कोई भेदभाव किए अपने क्षेत्र की समस्याओं को सदन में रखा है. बस आवेश में ऐसा हो गया. मेरा मेवारामजी से कोई द्वेश नहीं है. उन्होंने जिस तरह से मेरी बातों का विरोध किया, वो गलत था. मैंने केवल सदन की गरिमा को ध्यान में रखते हुए माफी मांगी. विधायक से माफी वाफी की कोई बात नहीं हुई है.
– नरसिंह कड़वासरा, जिला परिषद सदस्य