वीडियो खबर: देखिए बाड़मेर की ‘जूता पॉलिटिक्स’

बाड़मेर (Barmer) जिला मुख्यालय में करीब 8 महीने बाद हुई जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में जिला परिषद सदस्य और विधायक के बीच जूता पॉलिटिक्स (Shoes Politics) देखने को मिली और बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई. मामूली बात पर शुरू हुई बहस के बाद जिला परिषद सदस्य नरसिंग कड़वासरा (Narshing Karwasara) और बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन (Mewaram Jain) और बाड़मेर विधायक आमने-सामने हो गए. तैश में आकर कड़वासरा ने विधायक को जूता दिखा दिया. वहीं मेवाराम ने ‘मेरे पास भी हैं’ कहकर उत्तर दिया.

Google search engine

Leave a Reply