Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरशिवसेना प्रवक्ता का बयान 'वादा पूरा नहीं हुआ तो पड़ेंगे जूते'

शिवसेना प्रवक्ता का बयान ‘वादा पूरा नहीं हुआ तो पड़ेंगे जूते’

Google search engineGoogle search engine

शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने वादा पूरा न होने की स्थिति में जनता से जूते पड़ने की बात कही है. उन्होंने यह बात एक समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कही. उन्होंने एक हवाले से कहा कि ‘यदि इस बार भी अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का वादा पूरा नहीं हुआ तो लोग हमे जूते मारेंगे.’

उन्होंने यह भी कहा कि 2014 में भी राम मंदिर के निर्माण का वादा किया गया था लेकिन हम उसे पूरा कर पाने में कामयाब नहीं हो सके. लोकसभा के चुनाव से पहले भी राम मंदिर के निर्माण का मुद्दा उठा था.हमने इसी मुद्दे पर यह चुनाव लड़ा है. हम वहां मंदिर निर्माण को लेकर प्रतिबद्ध हैं और मैं समझता हूं कि इस बार वहां मंदिर बनाने का काम शुरू भी होगा.

उन्होंने कहा, ‘शिव सेना पहले ही साफ कर चुकी है कि राम मंदिर के लिए सरकार यदि संसद में कोई प्रस्ताव लाती है तो हम उसका समर्थन करेंगे. लोकसभा में अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के पास 350 सांसदों का संख्याबल है. साथ ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अकेले ही 303 संसदीय सीटें जीती हैं. राम मंदिर बनवाने के लिए इससे ज्यादा जरूरत भला और किस चीज की है.’

बता दें, अयोध्या में राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद का मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. शीर्ष अदालत ने शांतिपूर्ण समाधान के लिए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस एफएमआई कलीफुल्ला के नेतृत्व वाली एक मध्यस्थता समिति का गठन किया है. कमेटी में आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर और वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीराम पंचू को भी शामिल किया गया है. इस समिति ने पिछले महीने शीर्ष अदालत को एक रिपोर्ट सौंपकर 15 अगस्त तक का समय मांगा है. तब तक के लिए सुनवाई टाल दी है.

(लेटेस्ट अपडेट्स के लिए  फ़ेसबुक,  ट्वीटर और  यूट्यूब पर पॉलिटॉक्स से जुड़ें)

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img