मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा सदस्यता अभियान के राष्ट्रीय संयोजक शिवराज सिंह चौहान सोमवार को जयपुर के दौरे पर रहे. शिवराज सिंह ने इस दौरान भाजपा के विभिन्न सदस्यता कार्यक्रमों में शिरकत की. शिवराज सिंह ने सोमवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. पत्रकार वार्ता की शुरूआत करते हुए सबसे पहले उन्होंने प्रदेश की जनता का लोकसभा की सभी 25 सीटें जिताने के लिए आभार जताया.
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि राजस्थान और मध्यप्रदेश अपराध के गढ़ बन गए हैं. अलवर गैंगरेप पर मुकदमा दर्ज होने के बाद भी कार्यवाही न होना इसका सबूत है. इस पूरे प्रकरण में पुलिस मूकदर्शक बनी रही. जयपुर में महिला द्वारा थाने में आत्मदाह और अलवर मॉब लिंचिंग के शिकार हरीश की मौत और बाद में उसके पिता द्वारा आत्मदाह मामले में भी पुलिस ने चुप्पी साधे रखी. जयपुर शहर में पिछले दिनों हुए उपद्रव पर शिवराज सिंह ने कहा कि छोटी काशी कहलाए जाने वाले इस शहर में कावड़ियों पर पथराव किया गया. गहलोत सरकार में अपराधी खुलेआम घूम रहा है क्योंकि उन्हें राजनैतिक संरक्षण मिल रहा है.
मोदी-शाह की जोड़ी कृष्ण-अर्जुन की जोड़ी
नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी को कृष्ण-अर्जुन की जोड़ी बताते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि दोनों की मेहनत का ही नतीजा है कि अकेली भाजपा की सीटें लोकसभा चुनाव में 300 के पार हुई और अधिकांश राजनैतिक पंड़ितों की भविष्यवाणी फेल हुई. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर शिवराज सिंह ने दोनों को धन्यवाद देते हुए कहा कि पीएम मोदी व शाह ने 70 साल पहले हुई नेहरूजी की ऐतिहासिक भूल को 48 घंटे मे सुधार दिया और जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष इतने बड़े मुद्दे पर अभी तक अपना रूख तक साफ नहीं कर पायी है गांधी परिवार इस विषय पर मौन है. जबकि तीन तलाक मुद्दे पर इन्होंने कड़ा विरोध जताया थ़ा. शिवराज ने राहुल गांधी को रण छोड़ दास कहकर संबोधित करते हुए कहा कि एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में किसानों के कर्ज माफ न करने पर उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए.
प्रदेश में 47 लाख लोग बीजेपी सदस्यता अभियान से जुड़े
भाजपा के सदस्यता अभियान पर जानकारी देते हुए शिवराज सिंह ने बताया कि भाजपा के इस सदस्यता अभियान के तहत राजस्थान में 47 लाख लोग भाजपा की सदस्यता इस अभियान के तहत अभी तक ले चुके है और यह अभियान अभी जारी है वहीे पूरे देश में 3.5 करोड़ सदस्य इस अभियान में जोडे जा चुके हैं. समाज का हर वर्ग भाजपा से जुड़ रहा है. एमपी में भाजपा की सरकार बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में हम सरकार बनाने के लिए कुछ नहीं करेंगे लेकिन कांग्रेस के कुछ टुकड़े इधर-उधर जुड़ जाए तो हम कह नहीं सकते. उन्होंने वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर पत्रकार वार्ता में मौजूद फ़ोटो जर्नलिस्ट को बधाई भी दी.