Politalks.News/MP/Farmers Protest. मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ कई राज्यों के हजारों किसान पिछले 20 दिनों से सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं. किसानों की सरकार से हुई 6 दौर की वार्ता के बाद भी कोई परिणाम नहीं निकल पा रहा है. ऐसे में जहां एक ओर किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है, तो वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं ने भी अब मोर्चा संभाल लिया है. जिसके लिए बीजेपी ने देश के कई राज्यों में किसान चौपाल करवाने का निर्णय लिया है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के उज्जैन में आयोजित दो दिवसीय किसान चौपाल के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान सम्मेलन में किसानों के हित में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा. यही नहीं सीएम शिवराज ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा- राहुल गांधी बता दें भिंडी कैसे लगती है?
किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहा कि कानूनों के विरोध में वो लोग घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं जो पीएम नरेन्द्र मोदी का मैदान में मुकाबला नहीं कर सकते. सीएम शिवराज ने आगे कहा कि मोदी का नाम सुनकर जिन्हें पसीना आ जाता है, जो एक के बाद एक चुनाव हार रहे हैं उन्हें कुछ और नहीं मिला तो किसान के कंधे पर बंदूक रख कर चला रहे हैं.
यह भी पढ़ें: हाड़ कंपाने वाली ठंड के बीच जारी आंदोलन के 21वें दिन चिल्ला बॉर्डर को बंद करेगा टिकैत गुट, खट्टर परेशान
जिन्हें ये पता नहीं कि प्याज जमीन के ऊपर होता है या नीचे वो कर रहे हैं विरोध
वही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने राहुल गांधी को चुनौती दी कि वे ये बता दें कि भिंडी कैसे लगती है? सीएम ने कहा कि कृषि बिलों का वो लोग विरोध कर रहे हैं जिन्हें ये पता नहीं कि प्याज जमीन के ऊपर होता है या नीचे. सीएम ने आगे कहा कि गांव देखे नहीं, गांव की गलियां नहीं देखीं, खेत और पगडंडियां नहीं देखीं और वे अब किसान कानूनों की बात कर रहे हैं. सीएम शिवराज सिंह इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और उनके साथी नहीं चाहते कि हमारे देश का किसान सशक्त हो और आत्मनिर्भर बने. सीएम शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बने कृषि कानून कृषि के क्षेत्र में बुनियादी बदलाव लाएंगे.
किसानों को सरे आम ठगने वाले आज उनके हितैषी होने का पाखंड कर रहे हैं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों के प्रीमियम का 2200 करोड़ रुपया न जमा करने वाले कमलनाथ मुझे किसान विरोधी कह रहे हैं. हम जीरो पर्सेंट पर किसानों को कर्जा देते थे, आपने उसे भी बंद कर दिया, 18 फीसदी ब्याज पर किसानों को कर्जा देने वाले कमलनाथ जी हमें किसान विरोधी बता रहे हैं. इन किसान विरोधियों ने ब्याज की जो गठरी आपके सिर पर रखी है, उसे हमारी सरकार उतारेगी. शिवराज सी ने पूछा कि राहुल गांधी तब कहां थे, जब कमलनाथ कर्जमाफी के झूठे प्रमाणपत्र बांट दिए. राहुल जी आप तब कहां थे, जब कमलनाथ जी अपने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए किसानों की सूची ही नहीं भेजी. इससे लाखों किसान लाभ लेने से वंचित रह गए. सीएम ने कहा कि किसानों को सरे आम ठगने वाले आज उनके हितैषी होने का पाखंड कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: किसानों को डराने, भड़काने और भ्रमित करने वालों के मंसूबे होंगे परास्त- पीएम मोदी ने साधा विपक्ष पर निशाना
1800 करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा
किसान सम्मेलन में जाने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने केबिनेट की मीटिंग में बड़ा फैसला लेते हुए किसानों के लिए राहत पैकेज का एलान किया. जिसके तहत के तहत 18 दिसंबर को 1600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि उन किसानों के खाते में भेजने का ऐलान किया, जिनकी फसल को नुकसान पहुंचा है. साथ ही इसके बाद भी 1600 करोड़ की अतिरिक्त राहत राशि किसानों को देने की घोषणा भी की. किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि 18 दिसंबर को हम किसानों के खाते में 1600 करोड़ रुपये डालेंगे, यह कुल राहत राशि का एक हिस्सा है. यह इसी साल हुई सोयाबीन आदि फसलों के नुकसान का पैसा है. मुख्यमंत्री ने किसानों से कहा है कि एक किश्त अभी देंगे और बाद में दूसरी किश्त भी देंगे, तब तक फसल बीमा योजना की राशि भी आ जाएगी.
किसान हमारे भगवान हैं हम पुजारी
किसान चौपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसान हमारे भगवान हैं और हम अपनी जनता के हम पुजारी हैं, इनकी सेवा हमारे लिए भगवान की पूजा है. बदमाशी करने वालों, बाहुबल के आधार पर प्रदेश को लूटने वाले माफियाओं को समाप्त करने का अभियान जारी है. युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए हम हमेशा प्रयासरत हैं.
यह भी पढ़ें: गजेन्द्र सिंह शेखावत का बड़ा बयान- अब किसान नहीं देश विरोधी नक्सलवादी ताकतें चला रही हैं आंदोलन
कांग्रेस नहीं चाहती कि किसान आत्मनिर्भर बनें – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा
वही किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि, कांग्रेस किसानों को आत्मनिर्भर नहीं होने देना चाहती है। किसानों को सशक्त और सक्षम बनाने के लिए ही तीन नए कृषि बने हैं। जिस तरह से उद्योगपति अपने उत्पाद के दाम पहले से ही तय करते हैं उसी प्रकार से अब किसान भी अपनी उपज का पहले से ही भाव तय करेंगे। इससे उन्हें खेती में होने वाला नुकसान नहीं होगा। उन्होंने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि आज कमलनाथ का बयान आया है कि वह आराम करने के लिए तैयार हैं क्योंकि वह समझ चुके हैं कि मध्यप्रदेश का किसान उन्हें घर बैठाने के लिए उठ खड़ा हुआ है.
आपको बता दे सम्मेलन में जैसे ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंच पर पहुंचे तभी कुछ किसान हल लेकर मंच पर ही पहुंच गए. उन्होंने मुख्यमंत्री को हल भेंटकर बताया कि उज्जैन संभाग के किसान प्रदेश और केंद्र सरकार के साथ है, किसानों के हित में जो भी फैसले सरकार ले रही है, वह ठीक हैं.