शिवराज सिंह ने कमलनाथ को बताया ‘नालायक’ तो सिंधिया ने दिग्गी को कहा ‘गद्दार’

सिंधिया ने शिवराज और ज्योतिरादित्य की जोड़ी को कहा 'शिव-ज्योति एक्सप्रेस', एक्सप्रेस के साथ चलने से हर घर में खुशहाली आने का किया दावा, कांग्रेस पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

शिवराज सिंह - ज्योतिरादित्य सिंधिया V/S दिग्विजय - कमलनाथ
शिवराज सिंह - ज्योतिरादित्य सिंधिया V/S दिग्विजय - कमलनाथ

Politalks.News/MP. आज चुनाव आयोग ने जब बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया, उससे पहले तक लग रहा था कि मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उप चुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया जाएगा. हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं. ऐसे में मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार और सरकारी घोषणाओं के लिए कुछ एक दिन और मिल गए. माना जा रहा है कि महीने के आखिर तक तारीखों का एलान कर दिया जाएगा. खैर… तारीख तो आएगी जब आएगी लेकिन मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी दोनों खेमों से एक दूसरे पर छीटाकशी का दौर बदस्तूर जारी है. यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पूर्व सीएम कमलनाथ को नालायक कहकर संबोधित किया तो ज्योतिरादित्य ने दिग्विजय सिंह को गद्दार बोल दिया. अपनी जोड़ी को शिव-ज्योति एक्सप्रेस का नाम देते हुए सिंधिया ने कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप भी जड़ दिया.

अशोक नगर जिले के मुंगावली विधानसभा क्षेत्र की पिपरई और अशोक नगर विधानसभा क्षेत्र के राजपुर गांव में एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक साथ मंच सांझा किया. सबसे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अशोक नगर को स्मार्ट सिटी बनाने का ऐलान किया, साथ ही अगले साल तक जिले में कृषि महाविद्यालय खोलने का आश्वासन भी दिया. इसके बाद दोनों नेताओं ने अपनी इस जोड़ी तो शिव-ज्योति एक्सप्रेस का नाम दिया. उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेस के साथ चलने से प्रदेश के हर घर में खुशहाली की बहार आएगी.

यह भी पढ़ें: अब मध्यप्रदेश में सरकार बनवाएंगे पायलट, कर्तव्य के लिए जिगरी दोस्त सिंधिया को देंगे उनके गढ़ में चुनौती

मंच से करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करने के बाद दोनों की नेताओं ने कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व दिग्विजय सिंह पर जुबानी हमले किए. राजपुर में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘कमलनाथ जैसे मुख्यमंत्री का आचार डालेंगे क्या, जो अपने विधायकों की नहीं सुन रहे थे. इसलिए महाराज ने सरकार को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया. ग्वालियर में कमलनाथ ने बोला था कि शिवराज सिंह नालायक है, जबकि फसल बीमा का पैसा खाने वाले, कर्जामाफी की वादाखिलाफी, कई योजनाओं को बंद करने वाले कमलनाथ ही नालायक था.’

मुख्यमंत्री चौहान ने पूर्व कांग्रेस सरकार से मिले खाली खजाने पर कहा कांग्रेस की नीति, नीयत और नेता ठीक नहीं हैं, इसलिए लक्ष्मीजी उनसे रूठीं थीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिसके दिल में संवेदना होती है, वह बहाने नहीं बनाता बल्कि हर हाल में अपने परिवार का पोषण करता है. प्रदेश की जनता मेरा परिवार है. मैं रोने वाला मुख्यमंत्री नहीं हूं, इसलिए खुलेआम बोल रहा हूं प्रदेश की खराब हालत को सुधारने कर्जा लूंगा और जब स्थिति सुधर जाएगी तो वापस कर दूंगा.

यह भी पढ़ें: कमलनाथ का सियासी दांव- अब सिंधिया को सबक सिखाएंगे प्रियंका और पायलट, तैयारियों में जुटी कांग्रेस

इधर, राज्यसभा सांसद बनने के बाद पहली बार जिले में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के दोनों दिग्गजों को गद्दार कहकर संबोधित किया. सिंधिया ने कहा, ‘दिग्विजय सिंह और कमलनाथजी बोल रहे हैं कि जजपाल सिंह गद्दार है, ज्योतिरादित्य गद्दार है.. लेकिन मैं कहता हूं कि जो नेता और जो सरकार मेरी जनता के साथ वादा खिलाफी और गद्दारी करेगी, उसके खिलाफ सिंधिया परिवार काम रखेगा. जब कांग्रेस सरकार ने जनता के साथ वादाखिलाफी की तो प्रदेश की जनता के मान-सम्मान और विकास के लिए ज्योतिरादित्य ढाल बन गया.’

मोती-माधव एक्सप्रेस की तरह चलेगी शिव-ज्योति एक्सप्रेस

मंच से शिवराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया, दोनों ने अपनी जोड़ी को शिव-ज्योति एक्सप्रेस का नाम दिया. सिंधिया ने कहा कि जिस तरह 1980 में मोतीलाल वोरा जी और उनके पिताजी की जोड़ी को मोती-माधव एक्सप्रेस नाम दिया था, इसी तरह प्रदेश के विकास और प्रगति के लिए शिव-ज्योति एक्सप्रेस चलेगी. इस एक्सप्रेस के साथ चलने पर हर घर में खुशहाली आएगी.

Leave a Reply