मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बीजेपी के दिग्गज और वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान को लेकर बड़ी खबर, विदिशा संसदीय सीट पर अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज कराकर शिवराज सिंह चौहान ने रचा इतिहास, वे छठी बार यहां से चुने गए सांसद, शिवराज सिंह ने कांग्रेस के प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा को 8 लाख से भी अधिक वोटों से हराया, वहीं अब मामा शिवराज को केंद्र में मिल सकता है बड़ा पद, मिली जानकारी के अनुसार शिवराज सिंह चौहान को बुलाया गया है दिल्ली, वहीं शिवराज सिंह चौहान को लेकर लगने लगे है कई तरह के कयास, माना जा रहा है की शिवराज सिंह चौहान को बनाया जा सकता है भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष या लोकसभा का अध्यक्ष, बता दें जेपी नड्डा का कार्यकाल होने वाला है समाप्त, ऐसे में चौहान का व्यापक राजनीतिक अनुभव और विदिशा लोकसभा सीट पर हालही में मिली चुनावी सफलता से उन्हें इस पद के लिए माना जा रहा है सबसे मजबूत, एक अन्य चर्चा यह भी है कि मामा को केंद्र सरकार में भी मिल सकता है कोई बड़ा पद, दरअसल शिवराज सिंह चौहान के नाम राज्य में सबसे लंबे समय तक सीएम रहने और सबसे अधिक बार सीएम बनने का दर्ज है रिकार्ड, शिवराज को लेकर बीते दिनों पहले पीएम मोदी ने रैली में कहा था कि जब शिवराज गए थे संसद, तब मैं पार्टी महासचिव के रूप में कर रहा था साथ काम, अब मैं उन्हें एक बार फिर ले जाना चाहता हूं अपने साथ, वहीं पॉलिटॉक्स न्यूज़ के सूत्रों के अनुसार भी माना जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान को बनाया जा सकता है बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष या लोकसभा अध्यक्ष