भाजपा से जुडी बड़ी खबर, बीजेपी पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर की जा रही है तेजी से तैयारी, इसे लेकर सभी के मन में है एक ही सवाल है कि कौन बनेगा भाजपा का नया अध्यक्ष? मिली जानकारी के अनुसार 28 सितंबर से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को पूरा करने की कोशिश की जा रही है, वही इसी बीच अध्यक्ष बनने की रेस में एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान का नाम हुआ सबसे आगे, ऐसा इसलिए क्यों कि कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से की है मुलाकात, करीब 45 मिनट हुई यह मुलाकात, इस मुलाकात को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है, इसके बाद कयास लगने लगे है कि मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रीय अध्यक्ष कि रेस में नाम है सबसे आगे, बीजेपी सूत्रों के अनुसार शिवराज सिंह और मोहन भागवत की ये बैठक दिल्ली के झंडेवालान स्थित संघ कार्यालय केशवकुंज में हुई, पूरे 2 साल बाद शिवराज सिंह चौहान की आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बीच हुई है मुलाकात, ऐसा इसलिए क्यों की शिवराज सिंह की भाजपा के सभी नेताओं से है अच्छे रिश्ते, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से भी शिवराज सिंह के है अच्छे रिश्ते



























