राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, जबसे राजेंद्र गुढ़ा को मंत्री पद से किया है बर्खास्त, तभी से गुढ़ा को लेकर लगाए जा रहे है तरह-तरह के कयास, वहीं अब राजेंद्र गुढ़ा को लेकर हो रही है एक और चर्चा कि राजेंद्र गुढ़ा अब शिवसेना शिंदे गुट में हो सकते है शामिल, दरअसल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आ रहे है राजेंद्र गुढ़ा के बेटे के जन्मदिन पर, ऐसे में माना जा रहा है कि इस दौरान गुढ़ा शिवसेना शिंदे गुट का थाम सकते हैं दामन, वहीं इस चर्चा को और जोर दिया है शिवसेना शिंदे गुट के राजस्थान प्रभारी चंद्र राज सिंघवी ने, उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- बहुत-बहुत बधाई, 9 सितंबर को राजेंद्र गुढा के आने से शिवसेना की बढ़ेगी ताकत, लेकिन यह तो अभी शुरुआत है पर्दे के पीछे 20 जीतने लायक उम्मीदवार शिवसेना का दमन थामने के लिए तैयार हैं, बारी बारी ये लोग इस पर निर्भर करेंगे कि भारतीय जनता पार्टी हमें कितनी सीट समझौते के तहत देती है क्योंकि महाराष्ट्र मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि हम कोई ऐसा कदम नहीं उठाएंगे जिससे भाजपा का हो नुकसान, राजनीति के चाणक्य, पूर्व केबिनेट मंत्री व शिवसेना के राजस्थान प्रभारी है चन्द्रराज सिंघवी