संघ के नेता इन दिनों भाजपा पर लगातार साध रहे हैं निशाना, आज शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने भाजपा पर साधा निशाना, आज मुम्बई में पत्रकारों से बातचीत में कहा- अगर आरएसएस ठान ले तो मोदी सरकार सत्ता में 15 मिनट भी नहीं टिकेगी, आरएसएस बीजेपी की है मातृ संस्था, हमें आरएसएस से हैं बहुत उम्मीदें, लोकतंत्र को बचाने में आरएसएस का रहा है बड़ा योगदान, मैं आरएसएस के बारे में सुनता हूं बहुत कुछ, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी कहा था कि एक लोक सेवक में नहीं होना चाहिए अहंकार, लेकिन पिछले दस वर्षों में हमने देखा है कि मोदी सरकार में है केवल अहंकार, ईर्ष्या और बदले की भावना, सत्ता का दुरुपयोग भी हमने देखा, जनता ने अहंकार की राजनीति करा दी बंद, हम भी अहंकार को रोकने की कर रहे हैं कोशिश, जहां-जहां राम रहे थे, वहां-वहां हार गई है भाजपा, आपको अयोध्या, चित्रकूट, नासिक और रामेश्वरम में हार का करना पडा सामना, भगवान देख रहे हैं सब कुछ