पॉलिटॉक्स ब्यूरो. महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर नित नये मोड़ से सस्पेंस बढ़ता ही जा रहा है. आज से नया परिवर्तन जो आने वाला है वो यह कि अब तक महाराष्ट्र में सत्ता की राजनीति जो मुंबई में चल रही थी वो अब दिल्ली शिफ्ट हो गई है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार से लेकर शिवेसना के खेवनहार संजय राउत तक सब दिल्ली आ गए हैं. शिवसेना को एनडीए से बाहर किए जाने से नाराज संजय राउत ने बीजेपी पर जबरदस्त हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली में बड़े-बड़े बादशाह आए ओर चले गए लेकिन लोकतंत्र कायम है. कोई भी अपने आप को भगवान समझने की कोशिश ना करे, जनता सबसे बड़ा भगवान है.