महाराष्ट्र की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और शरद पवार की मुलाकात पर गरमाई महाराष्ट्र की राजनीति, दोनों की इस बैठक को लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने जताई नाराजगी, शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में इस मुलाकात को लेकर कहा- अजित पवार की शरद पवार से बार-बार मुलाकात को देखना है दिलचस्प और एनसीपी प्रमुख भी इससे बच नहीं रहे, ऐसी आशंका है कि बीजेपी के ‘चाणक्य’, अजित को शरद पवार से मिलने के लिए भेजकर कर रहे हैं भ्रम पैदा करने की कोशिश, हालांकि इस तरह की मुलाकातें शरद पवार की छवि को कर रही हैं धूमिलऔर यह अच्छा नहीं, वही राज्यसभा सांसद और उद्धव ठाकरे के करीबी संजय राउत ने इस बैठक पर कहा था कि उनके भतीजे से मिलने में कुछ भी गलत नहीं, फिर उनके समर्थक सड़कों पर क्यों लड़ रहे हैं