राजस्थान में इन दिनों चुनाव प्रचार प्रसार का दौर है परवान पर, नामांकन सभाओं में नेता लगा रहे है लटके झटके, बीते दिन बाड़मेर में कांग्रेस प्रत्याशी की नामांकन सभा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने किया जमकर डांस, डोटासरा के डांस पर आज शिव विधायक व बाड़मेर-जैसलमेर से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने साधा जोरदार निशाना, भाटी ने अपनी नामांकन सभा को संबोधित करते हुए कहा- आप इतने बड़े नेता हो, मंच के ऊपर डांस करके आप युवाओं को क्या संदेश देना चाहते हो, जन प्रतिनिधि का काम होता है जनता की सेवा करने का, जनता के सुख-दुख, अधिकार के लिए लड़े, मंच पर गमचे जैसी चीज को लेकर ऐसे डांस कर रहे हो, कुछ तो शर्म करो, यह मलानी की है धरती, यह है तपोभूमि, जहां बहुत से वीर और संत पैदा हुए, आप क्या संदेश देना चाहते हो, आप युवाओं को क्या संदेश दे रहे हो, जब पेपर लीक प्रकरण में एसओजी द्वारा पकड़ा गया आदमी आपके मंच पर बैठा था, आप कहते हो कि मैं युवाओं के लिए काम करता हूं, आप क्या साबित करना चाहते हो, आप यह समझते हो कि बाड़मेर-जैसलमेर में डांस करेंगे तो युवा हमारे साथ हो जाएगा, यह आपकी गलतफहमी है, वह दिन गए