पॉलिटॉक्स ब्यूरो. महाराष्ट्र में सरकार गठन पर छाये बादल धीरे धीरे झटते नजर आ रहे हैं. शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं के बीच बैठकों का दौर लगातार जारी है. उम्मीद जताई जा रही है ‘शिराकां सरकार’ (Shirakan Government) अगले हफ्ते तक फ्लोर पर आ सकती है. उद्दव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने पर सहमति बनते दिख रही है.