ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत के बयान से गरमाई महाराष्ट्र की राजनीति, शिंदे-फडणवीस सरकार को लेकर संजय राउत ने किया बड़ा दावा, शिंदे ने कहा- अगले 15 दिनों में गिर जाएगी शिंदे सरकार, इस सरकार का जारी हो चुका है ‘डेथ वारंट’, राउत के इस दावे से महाराष्ट्र के राजनीतिक हलकों में मच गई है हलचल, संजय राउत ने कहा- सब अपना-अपना पेश कर रहे हैं गणित, लेकिन हम नतीजे का कर रहे हैं इंतजार, मुख्यमंत्री और उनके 40 लोगों की फिलहाल जो है हुकूमत, वह अगले 15 से 20 दिनों में गिर जाएगी, मैंने एक बार कहा था कि फरवरी तक गिर जाएगी सरकार, लेकिन कोर्ट का फैसला आ रहा है देर से, लेकिन यह सरकार टिकने वाली नहीं है, इस सरकार का ‘डेथ वारंट’ हो चुका है जारी, अब राउत के इस बयान की हो रही है जबरदस्त चर्चा