महाराष्ट्र की राजनीति में आज बड़ा दिन, शिवसेना के उद्दव ठाकरे और शिंदे गुट की विभिन्न याचिकाओं पर फैसला सुना सकता है सुप्रीम कोर्ट, अदालत की संविधानिक पीठ ने 16 मार्च को सुरक्षित रख लिया था फैसला, संविधानिक पीठ में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड, जस्टिस एमआर शाह, कृष्ण मुरारी, हिमा कोहली और पीएस नरसिम्हा शामिल, शिवसेना पर कानूनी हक, महाराष्ट्र में सरकार गिरने और शिंदे गुट के साथ मिलकर बगावत करने जैसे कई मुद्दे इस मामले से जुड़े, महाराष्ट्र की राजनीति में फैसले के बाद बढ़ सकती है हलचल, उद्दव ठाकरे को फैसला स्वयं के पक्ष में आने की पूरी उम्मीद, पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय राउत इस बारे में कई बार दे चुके हैं संकेत, अगर सच में ऐसा होता है तो शिंदे गुट की बढ़ सकती हैं मुश्किलें.