महाराष्ट्र की सियासत में फिर शुरू हुआ सियासी तोड़ाफोड़ी का खेल, सांसद गजानन कीर्तिकर उद्धव ठाकरे का साथ छोड़कर आधिकारिक तौर पर ‘बालासाहेब की शिवसेना’ यानी शिंदे गुट में हुए शामिल, शुक्रवार शाम को मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में एक ही कार में पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और सांसद कीर्तिकर, ऐसे में उद्धव गुट को छोड़कर पाला बदलने वाले 13वें सांसद बने कीर्तिकर ठाकरे, पिछले तीन महीने से चल रहा था कीर्तिकर का यह आंदोलन, फाइनली आज मुंबई के रवींद्र नाट्य मंदिर में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में सार्वजनिक रूप से कीर्तिकर ने ली पार्टी की सदस्यता, गजानन कीर्तिकर के एकनाथ शिंदे की पार्टी को समर्थन करने से उनके साथ लोकसभा सांसदों की संख्या हो गई है 13, जबकि 3 राज्यसभा सांसदों के साथ उद्धव ठाकरे के पास अब रह गए हैं 9 सांसद ही, गजानन कीर्तिकर मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से शिवसेना के हैं सांसद, 1995 में वह बीजेपी-शिवसेना गठबंधन सरकार में गृह राज्यमंत्री भी रह चुके हैं कीर्तिकर, 79 साल के गजानन कीर्तिकर पिछले दिनों जब बीमार थे, तब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उन्हें देखने गए तब उनके घर तक, एकनाथ शिंदे इसी साल जून में बीजेपी के समर्थन से उद्धव ठाकरे को सत्ता से बेदखल करके बने हैं मुख्यमंत्री, अभी कुल 56 विधायकों में 40 का समर्थन है शिंदे के साथ