शिवसेना (उद्धव ठाकरे) नेता संजय राउत ने साधा देवेंद्र फडणवीस पर निशाना, फडणवीस के शरद पवार को लेकर दिए बयान के बाद महाराष्ट्र में तेज हुई सियासत, संजय राउत ने फडणवीस पर निशाना साधा है और कहा- 2019 में उनका प्रयोग पूरी तरह से हुआ फेल साबित, जब उन्होंने एनसीपी नेता अजित पवार के साथ बीजेपी नेतृत्व वाली सरकार बनाने की कोशिश की थी, लोगों ने देवेंद्र फडणवीस को गंभीरता से लिया नहीं और उनके गठबंधन की ये सरकार महज तीन दिन ही चल पाई, आगे राउत ने बड़ा दावा करते हुए कहा- शिंदे-बीजेपी की सरकार ज्यादा दिन तक चलने वाली नहीं है, दरअसल महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणीस ने एक इंटरव्यू के दौरान महाराष्ट्र में हुए शपथ कांड का जिक्र किया था, जिसमे फडणवीस ने दावा किया कि एनसीपी चीफ शरद पवार इस गठबंधन के लिए हुए थे तैयार, जिसके बाद सरकार बनाने की तैयारी हुई, लेकिन वक्त आने पर पवार पीछे हट गए और उन्होंने खेला डबल गेम