मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को लेकर दिया बड़ा बयान, गहलोत ने संजीवनी घोटाले को लेकर मीडिया में दिया बयान, कहा- शेखावत ने इथोपिया समेत कई जगहों पर खरीदी है जमीनें, ढाई लाख लोगों के पैसे डूब गए, प्रस्ताव पास करना है तो संजीवनी के खिलाफ पास करो, प्रस्ताव पास करो कि गजेंद्र सिंह शेखावत को मंत्रिमंडल से ड्रॉप करो, SOG ने मान लिया है मुल्जिम,इनके परिवार को भी मुल्जिम मान लिया है, गजेंद्र सिंह शेखावत को सीरियस लेने की जरूरत ही क्या खुद करप्ट हैं, लोगों के पैसे डूब गए, उनके लिए जवाब नहीं है बीजेपी संजीवनी घोटाले के खिलाफ प्रस्ताव क्यों नहीं करती पारित