इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पूर्व गृहमंत्री आसदुज्जमान खान कमाल को सुनाई गई फांसी की सजा, उन्हें ढाका की इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल ने मानवता के खिलाफ अपराधों का ठहराया दोषी, ट्रिब्यूनल ने उन्हें अगस्त 2024 के छात्र आंदोलन के दौरान हुई हत्याओं का कहा मास्टरमाइंड, शेख हसीना तख्तापलट के बाद आ गईं थीं भारत, वे पिछले 15 महीने से भारत में ही रह रही हैं, वही हसीना के फैसले को लेकर देशभर में जारी है हिंसा, सरकार ने भी की है हाई अलर्ट की घोषणा, ढाका में 15,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया , इन्हें हिंसक प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने का दिया गया है आदेश, ट्रिब्यूनल ने फैसले में यह भी कहा है कि बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी मारे गए, शेख हसीना ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर हेलीकॉप्टर से बम गिराने के दिए थे आदेश, ट्रिब्यूनल ने यह भी कहा है कि अवामी लीग के कार्यकर्ता कथित रूप से सड़कों पर उतर आए और पार्टी नेतृत्व की पूरी जानकारी में सुनियोजित हमले किए



























