बीजेपी छोड़ चुके बॉलीवुड अभिनेता और सांसद शत्रुध्न सिन्हा आज औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हो गए। दिल्ली में आज रणदीप सुरजेवाला ने उन्हें सदस्यता ग्रहण कराई. कांग्रेस के टिकट से शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब संसदीय सीट से इस बार पार्टी के उम्मीदवार होंगे। उनका मुकाबला बीजेपी के रविशंकर से होगा. प्रेस को संबोधित करते हुए शत्रुध्न सिंहा ने कहा कि बीजेपी के स्थापना दिवस पर ही वह पार्टी छोड़ रहे हैं. उन्होंने बीजेपी को पार्टी की स्थापना दिवस पर बधाई भी दी.
बता दें, शत्रु पिछले कुछ समय से लगातार बीजेपी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे. उन्होंने राफेल सौदे के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला था। हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर बीजेपी छोड़ने की जानकारी दी थी. शत्रु पटना साहिब लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाह रहे थे लेकिन बीजेपी ने यह सीट रविशंकर को दे दी. उन्होंने यह भी कहा कि अब वे कांग्रेस में शामिल होंगे जो सही मायने में एक राष्ट्रीय पार्टी है। ऐसा वे लालू यादव के सुझाव पर कर रहे हैं।