कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने सोमवार को पीएम मोदी की जमकर तारीफ की, एक टीवी चैनल के कॉन्क्लेव में बोलते हुए शशि थरूर ने कहा- मुझे याद है, मोदी के प्रधानमंत्रित्व काल के पहले वर्ष में उन्होंने की 27 देशों की यात्रा और उनमें से नहीं था एक भी इस्लामिक देश, कांग्रेस सांसद के तौर पर मैंने इस पर किया था हंगामा, लेकिन मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि उन्होंने इस्लामिक दुनिया तक पहुंच बनाने के लिए जो किया वह है अनुकरणीय, थरूर ने आगे कहा- वास्तव में यह इससे बेहतर नहीं हो सकता था, प्रमुख मुस्लिम देशों के साथ हमारे संबंध नहीं रहे कभी इतने अच्छे, मैं अपनी शुरुआती आलोचना वापस लेकर खुश हूं, वही अब थरूर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी के आईटी-सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा- शशि थरूर ने शायद कमजोरी के क्षण में आखिरकार सच बोल दिया