कांग्रेस के लोकसभा सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) वैसे तो काफी इंटेलिजेंट हैं लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर वे फंस गए. उनकी ‘हिंग्लिस’ को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी जमकर खिल्ली उड़ाई. अब अन्य यूजर्स ने भी थरूर को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. उनकी लैंग्वेज को लेकर ट्वीटर पर जमकर हंसी उड़ रही है. हालांकि उन्होंने इस बात को लेकर दूसरा ट्वीट करते हुए अपनी बात को साफ किया है लेकिन यूजर्स की ट्रोलिंग बंद नहीं हो रही.
दरअसल, शशि थरूर ने पीएम मोदी के अमेरिका में आयोजित कार्यक्रम हाउडी मोदी को मिली अपार सफलता की तुलना जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी से की. इसके लिए उन्होंने ट्विटर पर जवाहर लाल नेहरू की एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने लिखा, ‘देखिए अमेरिका में वर्ष 1954 में पंडित जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी का स्वागत हुआ था. इसके लिए ना तो कोई विशेष जनसंपर्क अभियान किया गया था और न ही NRI क्राउड मैनेजमेंट किया गया था.’
I am told this picture (forwarded to me) probably is from a visit to the USSR and not the US. Even if so, it still doesn’t alter the message: the fact is that former PMs also enjoyed popularity abroad. When @narendramodi is honoured, @PMOIndia is honoured; respect is for India. https://t.co/9KQMcR0zTD
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) September 23, 2019
इसमें थरूर से दो गलतियां हो गईं. इस फोटो में उन्होंने Indira Gandhi की जगह India Gandhi लिख दिया. साथ ही थरूर ने इस फोटो की लोकेशन अमेरिका बताई, जबकि वो रशिया की थी. इस गलती पर यूजर्स ने उनकी खिल्ली उड़ा दी. इसके बाद शशि थरूर को इस मुद्दे पर एक और ट्वीट करते हुए सफाई देनी पड़ी. कुछ लोगों ने ये सवाल भी उठाया कि 1954 में इंदिरा गांधी किसी पद पर नहीं थी. फिर जवाहर लाल नेहरू उन्हें किस हैसियत से रूस लेकर गए.
Here, fixed it for you. pic.twitter.com/JCCNXex8hC
— An Open Letter (@AnOpenLetter001) September 23, 2019
पहली बात यह कि यह तस्वीर अमेरिका की नहीं बल्कि 1956 के मास्को की है और यह कांग्रेस की असली कल्चर को दिखाती है ..1954 में इंदिरा गांधी किसी भी पद पर नहीं थी फिर किस हैसियत से नेहरू उन्हें इस तरह रैली में लेकर निकले ??
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) September 23, 2019
Thats another one from same trip. Read the banner in Hindi and Russian! pic.twitter.com/UEPi93m1Sm
— श्रोत्रिय ब्रह्मनिष्ठः (@TrueIndoIogy) September 23, 2019
Here we go.@INCIndia leader @ShashiTharoor following his dynast leader @RahulGandhi posting 1956 image of then USSR claiming it to be an image from 1954 USA.
The era USSR ppl were crazy abt indians bcoz of gr8 RajKapoor ji and not bcoz of Nehru Indirahttps://t.co/dlwogl2Wn4 pic.twitter.com/Hzi9hf7u3X
— Arvind Lodha🇮🇳 (@AB_BJP) September 23, 2019
भाई ये जगह भी फर्जी है, ये फोटो अमेरिका का नहीं मास्को का है, नेहरू खानदान और इसकी कैबिनेट KGB के एजेंट थे pic.twitter.com/bABj3yS1Is
— Chowkidar Rajesh Singh (@RajeshS64599380) September 24, 2019
Then,there was no PR but only love love love love & perfection only for india 😎
Time changed today #indira became #IndiaGandhi 😎
And now,for #dynasty,after 63 years,A new special PR campaigner came before, india,better known as @ShashiTharoor who is champaign absurd history pic.twitter.com/w4ooW1HFea
— Rajiv Ranjan Raju (@RajivRanjanRa16) September 23, 2019