PoliTalks news

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने भोपाल संसदीय सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंची साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर निशाना साधते हुए बीजेपी पर हमला बोला है. पवार ने कहा, ‘साध्वी मालेगांव बम धमाकों की आरोपी है. उस पर निर्दोष लोगों की हत्या का आरोप है. इसके बावजूद भी बीजेपी ने उसे लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया. यह लोकतंत्र के लिए हानिकारक है.’ बता दें कि बीजेपी ने भोपाल लोकसभा क्षेत्र से मालेगांव बम धमाकों की आरोपी साध्वी प्रज्ञा को उम्मीदवार बनाया था. यहां उन्होंने कांग्रेस के दिग्विजय सिंह को बड़े अंतर से हराया है.

पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान पवार ने कहा कि मालेगांव की मस्जिद में वह बम धमाका शुक्रवार के दिन हुआ था. मैं किसी हाल में यह नहीं मान सकता कि कोई मुसलमान शुक्रवार के दिन किसी धमाके को अंजाम दे सकता है. मुस्लिम समुदाय में शुक्रवार का दिन जुम्मे का होता है. जुम्मा इस्लाम में पवित्र माना जाता है. यही वजह थी कि धमाके के उस मामले में जब मुंबई के आतंक निरोधी दस्ते ने मुसलमानों को गिरफ्तार किया था तो मैंने उसका विरोध किया था. तब एटीएस अधिकारी हेमंत करकरे ने साध्वी प्रज्ञा को गिरफ्तार किया था. अब भारतीय लोकतंत्र के लिए इससे बुरा क्या होगा कि धमाकों की आरोपी देश के सबसे पवित्र मंदिर संसद में बैठेगी.

Leave a Reply