एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने अजित पवार के बयान पर दिया जोरदार जवाब, शरद पवार ने अजित पवार की ‘रिटायरमेंट’ वाली सलाह पर दी है अपनी तीखी प्रतिक्रिया, वही इस दौरान पवार का जवाब सुनकर एनसीपी कार्यकर्ताओं ने बजाई तालियां, शरद पवार ने कहा- मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि आप कहते हैं कि मैं बूढ़ा हो गया हूं, आपने मुझे क्या देखा, इसलिए हमने इस जिले के लोगों के समर्थन से एक बार दिखाया है कि जब आप सामुदायिक शक्ति का करते हैं निर्माण तो क्या होता है, शरद पवार ने कहा- युवा पीढ़ी की मदद से यहां कई लोग हार गए, मैं बस इतना कह सकता हूं कि अगर आप सत्ता के पक्ष में जाना चाहते हैं तो जाएं, लेकिन कम से कम उन लोगों के प्रति थोड़ी मानवता रखने का प्रयास करें जिनसे आपने जीवन में कुछ लिया है, अगर वे ऐसा नहीं करेंगे तो लोग उन्हें सही सबक सिखायेंगे, शरद पवार कल 17 अगस्त को बीड में स्वाभिमान बैठक में बोल रहे थे