मणिपुर में महिलाओं को बिना कपड़ों के घुमाए जाने का वीडियो सामने आने के बाद लोगों में है आक्रोश, इस मामले को लेकर कई विपक्षी दल केंद्र सरकार और मणिपुर के मुख्यमंत्री पर साध रहे है निशाना, इस मामले को लेकर मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा है कि मृत्युदंड की सजा पर करेंगे विचार, वही अब इस मामले में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने दिया बयान, साथ ही PM मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से की मांग, पवार ने ट्वीट करते हुए कहा- ‘…मणिपुर से परेशान करने वाले दृश्य, विशेष रूप से महिलाओं के खिलाफ अत्याचार, देखना दुखद है, जो घृणित है, यह एकजुट होने, अपनी आवाज उठाने और मणिपुर के लोगों के लिए न्याय की मांग करने का है समय, पवार ने आगे कहा- गृह विभाग और PMO को मणिपुर में शांति बहाल करने के लिए तुरंत आवश्यक कार्रवाई करने की है जरूरत, बता दें वीडियो दो महीने पुराना बताया जा रहा है और मंगलवार देर रात इसकी पुष्टि हुई कि पीड़ितों के साथ पहले पुरुषों द्वारा सामूहिक बलात्कार किया गया और बाद में उन्हें निर्वस्त्र कर सार्वजनिक रूप से घूमने के लिए किया गया मजबूर, बताया जा रहा है कि दिल दहला देने वाली यह घटना 4 मई की है