NCP में टूट के बाद आज पहली बार पीएम मोदी के साथ दिखे शरद पवार, पुणे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से किया गया सम्मानित, इस दौरान उनके साथ एनसीपी चीफ शरद पवार ने भी साझा किया मंच, वही इस मोके पर शरद पवार ने जनता को किया संबोधित, पवार ने कहा- मैं प्रधानमंत्री मोदी से कहना चाहता हूं, पुणे शहर का इस देश में एक है विशेष महत्व, छत्रपति शिवाजी महाराज और उनका इतिहास जानती है पूरी दुनिया, शिवाजी महाराजजी का जन्म इसी जिले के शिवनेरी किले में हुआ था और उनका बचपन पुणे शहर के लाल महल में बीता, आगे शरद पवार ने सर्जिकल स्ट्राइक का ज़िक्र करते हुए कहा- देश के जवानों ने देश की रक्षा के लिए एक तरह की सर्जिकल स्ट्राइक की, सर्जिकल स्ट्राइक की चर्चा चल रही थी अभी, लेकिन इस देश की पहली सर्जिकल स्ट्राइक छत्रपति शिवाजी के समय में हुई जब शाहिस्तेखान ने लाल महल पर कब्जा करने की कोशिश की, इस महत्वपूर्ण बात को भुलाया नहीं जा सकता, यहां बहुत कुछ कहा जा सकता है, लेकिन हम आये हैं लोकमान्य को याद करने