महाराष्ट्र की राजनीति में आज हुआ बड़ा उलटफेर, एनसीपी नेता अजित पवार आज हुए है शिंदे-बीजेपी की सरकार में शामिल, उन्होंने ली है डिप्टी सीएम पद की शपथ, वही अजित पवार के साथ एनसीपी के 9 विधायक भी शिंदे सरकार में हुए है शामिल, वही अब अजित पवार की बगावत पर शरद पवार ने दिया बड़ा बयान, प्रेस वार्ता में शरद पवार ने कहा- पहले भी हो चुकी है ऐसी बगावत, लेकिन मैं फिर से दिखाऊंगा पार्टी खड़ी करके, कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने उल्लेख किया था कि महाराष्ट्र के मुख्य सहकारी बैंक में है भारी भ्रष्टाचार, आज एनसीपी नेता जो बीजेपी सरकार में हुए है शामिल, बताते हैं कि भ्रष्टाचार साफ हो गया है और मैं इसके लिए पीएम को देता हूं धन्यवाद, अगले कुछ दिनों में लोगों को पता चल जाएगा कि इन एनसीपी नेताओं ने हाथ क्यों मिलाया है, जो लोग शामिल हुए हैं उन्होंने मुझसे संपर्क किया है और कहा है कि उन्हें बीजेपी ने किया है आमंत्रित, लेकिन उन्होंने कहा कि उनका रुख है अलग