शरद पवार ही बने रहेंगे NCP अध्यक्ष!, एनसीपी कमेटी ने पवार का इस्तीफा किया नामंजूर

sharad pawar
sharad pawar

शरद पवार बने रहेंगे NCP के अध्यक्ष!, मुंबई में हुई एनसीपी की चयन कमेटी ने पवार का इस्तीफा किया ना मंजूर,अब सभी की निगाहे शरद पवार के अगले फैसले पर,  NCP की कोर कमेटी की बैठक में प्रफुल पटेल ने रखा था प्रस्ताव, पटेल ने नया अध्यक्ष चुनने के लिए एक बार फिर से शरद पवार के नाम का दिया था प्रस्ताव, साथ ही कमेटी ने शरद पवार के इस्तीफे को करार दिया अमान्य, एनसीपी की कमेटी की बैठक में सभी ने कहा- शरद पवार अपना कार्यकाल करे पूरा, वही बैठक के बाद प्रेस वार्ता करते हुए प्रफुल पटेल ने कहा- शरद पवार ने अचानक इस्तीफा दिया, हमें पवार के इस फैसले का मालूम नहीं था की पवार देंगे इस्तीफा पवार के फैसले से हम सभी थे हैरान, हम सभी ने पवार को मनाने की कोशिश की, कमेटी ने फैसला लिया है कि पवार अपना कार्यकाल पूरा करे

Google search engine