राजनीति के दीग्गाज नेता शरद पवार ने अचानक एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के पीछे का बताया कारण, मुंबई में बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के बाद शरद पवार ने कहा- उन्हें पार्टी अध्यक्ष पद से हटने से पहले वरिष्ठ नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं को लेना चाहिए था भरोसे में, शरद पवार ने कहा- अगर मैंने इस फैसले के बारे में पूछा होता सबसे, तो स्वाभाविक रूप से सभी इसका करते विरोध, इसलिए मैंने चुना सीधे इसकी घोषणा करना, बैठक के बाद कार्यकर्ताओं से पवार ने कहा- 1 मई 1960 को मैंने यूथ विंग के अध्यक्ष का संभाला था पदभा , इसलिए 1 मई से बहुत खास रिश्ता है मेरा, इसलिए, मैंने पिछले हफ्ते यूथ विंग की बैठक में की थी रोटी पलटने वाली टिप्पणी, हम युवाओं के विचारों को रखते हैं ध्यान में और ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को लाना चाहते हैं मुख्यधारा में