वीडियो खबर: शरद पवार ने अमित शाह से छीना ‘चाणक्य’ का खिताब

पूरी खबर के लिए देखें वीडियो

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. महाराष्ट्र की राजनीति आज सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंडिंग पर है. #MahaThriller और #MaharashtraPoliticalDrama हैशटैग ट्वीटर पर वायरल हो रहा है. दोनों हैंशटैग से कुछ घंटों में 1.25 लाख से अधिक ट्वीट हो चुके हैं. कमेंट और रिट्वीट भी काफी हैं. एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने सोशल मीडिया पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की खिंचाई करते हुए लिखा, ‘नितिन गड़करी कह रहे थे कि क्रिकेट और राजनीति में कुछ भी हो सकता है लेकिन शायद वे भूल गए कि शरद पवार ICC के अध्यक्ष रह चुके हैं’.

Google search engine