राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने किया बड़ा खुलासा, उन्होंने कहा- बीजेपी के साथ सरकार में शामिल होने के लिए तीन बार हुई थी बात, लेकिन आगे नहीं बढ़ सके, इंडिया टुडे से बातचीत में पवार ने कहा- वह अभी बूढ़े नहीं हुए हैं, इस दौरान उन्होंने अटल बिहारी का मशहूर जुमला ‘न टायर्ड हूं, न रिटायर्ड हूं, (न थका हूं, न रिटायर्ड हूं) दोहराया, उन्होंने कहा- जब तक पार्टी कार्यकर्ता उनसे कहते रहेंगे तब तक वे काम कर सकते हैं, दरअसल अजित पवार ने शरद पवार की उम्र पर सवाल किया था और उन्हें रिटायरमेंट की सलाह दे डाली थी, इस पर पवार ने जवाब देते हुए कहा है कि 82 की उम्र में भी काम करने के लिए तैयार हैं, शरद पवार ने इसी बातचीत में खुलासा किया कि बीजेपी के नेतृत्व में सरकार में शामिल होने के लिए बात हुई थी उनकी पार्टी से, उन्होंने 2014, 2017 और 2019 में बीजेपी के साथ गठबंधन की हुई थी बात, लेकिन अलग विचारधारा होने के चलते हम नहीं बढ़े आगे



























