बाबरी मस्जिद को लेकर शरद पवार का बड़ा खुलासा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा- 1992 में जब राम जन्मभूमि आंदोलन पकड़ रहा था जोर, तब बीजेपी नेता विजया राजे सिंधिया ने तत्कालीन प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव को दिया था आश्वासन कि बाबरी मस्जिद को नहीं होगा कुछ, उन्होंने अपने मंत्रियों की सलाह के खिलाफ सिंधिया की बात पर किया विश्वास, बाबरी मस्जिद विध्वंस के समय रक्षा मंत्री रहे पवार ने आगे कहा- वह तत्कालीन गृह मंत्री और गृह सचिव के साथ बैठक में थे मौजूद, बता दें वरिष्ठ पत्रकार नीरजा चौधरी की किताब ‘हाउ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड’ के विमोचन’ पर पवार ने यह टिप्पणी की, सहारा दपवार ने आगे कहा- मंत्रियों का एक समूह था और मैं उनमें से एक था… यह निर्णय लिया गया कि प्रधानमंत्री को संबंधित पार्टी के नेताओं की बुलानी चाहिए बैठक, उस बैठक में विजया राजे सिंधिया ने प्रधानमंत्री को आश्वासन दिया था कि बाबरी मस्जिद को नहीं होगा कुछ,पवार ने कहा- उन्हें, गृह मंत्री और गृह सचिव को लगा कि कुछ भी हो सकता है, लेकिन राव ने सिंधिया पर विश्वास करने का किया फैसला, इस बीच, चौधरी ने घटना के बाद राव की कुछ वरिष्ठ पत्रकारों के साथ हुई बातचीत का जिक्र किया, जिस दौरान प्रधानमंत्री से पूछा गया था कि विध्वंस के समय वह क्या कर रहे थे