कर्नाटक विधानसभा चुनाव रिजल्ट पर शरद पवार ने दिया बड़ा बयान, शरद पवार ने कर्नाटक के परिणाम पर कहा- हमारा मकसद कर्नाटक में बीजेपी को था हराना, मैं पिछले आठ-दस दिनों से कह रहा हूं जनसभाओं में कि कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की होगी हार, भले ही बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने कई जगहों पर बैठकें और किए हैं रोड शो, लेकिन हमें यकीन था कि वोटों के माध्यम से लोगों का गुस्सा किया जाएगा व्यक्त, शरद पवार ने आगे कहा- कर्नाटक की जनता ने बीजेपी को पूरी तरह से हराने की निभाई भूमिका, इसका मुख्य कारण भ्रष्टाचार, शक्ति, संसाधनों का दुरूपयोग और शासकों का ये विश्वास है कि वे जनता को तोड़कर कर सकते हैं शासन, मैं कर्नाटक की जनता और कांग्रेस पार्टी को देता हूं बधाई, अब ये ऐसा ही होगा देश में