राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, आज नवनिर्वाचित विधायकों का हुआ शपथ ग्रहण समरोह, वही शपथ से पहले शांति धारीवाल ने उठाए थे शपथ ग्रहण समारोह पर सवाल, धारीवाल ने कहा था कि 24 घंटे के अंदर नोटिस देकर आपने बुला लिया, यह कोई भजन मंडली नहीं है कि मेरे घर पर भजन हो रहा है और आप आ जाइए, आज शाम को है भजन, अब इस पर हवा महल विधायक बालमुकुंदाचार्य ने धारीवाल पर साधा निशाना, कहा- बुढ़ापे में धारीवाल की हो गई बुद्धि भ्रष्ट, कभी कहते हैं कि यह मर्दों का प्रदेश है, धारीवाल की मति भ्रष्ट हो गई, तुमको शर्म नहीं आई, बूढे़ आदमी, बुजुर्ग आदमी, इस उम्र में उनको करना चाहिए नमोकार मंत्र का जाप, राम नाम का जाप करना चाहिए, भगवान का करें भजन, इस तरह के गंदे बोल नहीं बोले, आज कह रहे है कि भजन मंडली आ गई, बालमुकुंदाचार्य ने आगे कहा- अरे आपको भजन से इतनी आपत्ति क्यों हैं? भजन अच्छी चीज है, भजन मंडली आ गई तो भजन करेंगी, सत्संग करेंगी, 36 कौम को साथ में लेगी, सबका विश्वास जीतकर प्रदेश का विकास करेंगी