राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस नेता शांति धारीवाल ने भाजपा प्रत्याशी ओम बिड़ला पर साधा जोरदार निशाना, कोटा में शांति धारीवाल अपने धुर विरोधी रहे प्रहलाद गुंजल के लिए मांग रहे हैं वोट, ओम बिरला को लेकर धारीवाल ने कहा- बिड़ला दावा करते हैं कि सात तालाबों का करवाया है जीर्णोद्धार, लेकिन एक भी तालाब का करवाया हो तो बता दें, ट्रिपल आईटी की घोषणा हुई कांग्रेस के शासन में, लेकिन बिड़ला ने बता रखा है इसे अपनी उपलब्धि, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई तब ट्रिपल आईटी हुई थी मजबूत, इस प्रकार उन्होंने दे दी सारी फर्जी लिस्ट बनाकर, कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र में राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने जो योजनाएं लॉंच की थी, बिड़ला ने उनको बता दी अपनी, इसके साथ ही धारीवाल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा- अच्छी मेहनत की तो कोटा और बूंदी में इस तरह के समीकरण बन रहा है कि निश्चित तौर पर कांग्रेस के प्रत्याशी की हो रही है जीत, भाजपा पर हमला करते हुए धारीवाल ने कहा- भाजपा 400 पार का कर रही है दावा, लेकिन इस बार होगी तड़ीपार