shanti dhariwal
shanti dhariwal

राजस्थान में लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच लगातार हो रही बयानबाजी, पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने ओम बिरला पर कसा तंज, कहा- कोटा-बूंदी की जनता बीते 10 साल से ठगी का हो रही है शिकार, ऐसे में अब सबक सिखाने को बैठी है तैयार, कांग्रेस के शासनकाल में हुए विकास कार्यों का जनता को मिल रहा है सीधा लाभ, जबकि वर्तमान भाजपा सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने से जनता है त्रस्त, हमने कोटा का बदल दिया है नक्शा, अब प्रहलाद गुंजल करेगा काम, इसके बाद हाड़ौती के नक्शे को बदलने का होगा काम, हमने चार बड़े पुलों का निर्माण हाड़ौती में करवाया था, जिसमें कालीसिंध, परवन, पार्वती और उजाड़ नदी शामिल है, यह काम मैंने इसलिए करवाया, क्योंकि मेरे मन में थी काम करने की इच्छा, लेकिन ओम बिरला के मन में काम करने की इच्छा होती तो आज यह नहीं होती स्थिति, पिछले 5 सालों में इतनी बड़ी कुर्सी उन्हें मिली, बिरला चाहते तो क्या कुछ नहीं कर सकते थे, आज जनता नहीं मांग रही होती हिसाब, बिरला ने जनता के वोट लेकर अपनी कुर्सी लगवा ली अलग, ओम बिरला नहीं बता सकते हैं एक भी काम, जो उन्होंने इस हाड़ौती की धरती के लिए किया, मैं 1984 में जब बना था सांसद, तब अंता में लाया था एनटीपीसी, गड़ेपान की चंबल फर्टिलाइजर को लगाना चाहते थे सवाई माधोपुर में, लेकिन मैंने राजीव गांधी से शिकायत की और कहा कि रणथंबोर में है सेंचुरी, इसीलिए यह स्थापित हुई कोटा जिले में

Leave a Reply