राजेंद्र गुढ़ा की लाल डायरी और राजस्थान विधानसभा में हुए हंगामे को लेकर कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल का बड़ा बयान, मंत्री धारीवाल ने राजेंद्र गुढ़ा को विद्रोही कहते हुए कहा- भाजपा के पास नहीं है किसी तरह का मुद्दा, इसलिए लाल डायरी का रचा षड्यंत्र, सदन का आज तमाशा बनाया भाजपा ने, कुत्ते-बिल्ली जैसी आवाजें निकालकर सदन की गरिमा को किया खराब, आज का दिन था सदन का अंतिम, तो विपक्ष के पास कुछ कहने को था ही नहीं, रणनीति बनाई कि हल्ला करो, ताकि यह बिल पास हो जाएगा, मुख्यमंत्री गहलोत की राहत योजना के तहत करोड़ों लोगों को मिल रही है महंगाई से राहत, विपक्ष के पास नहीं है कोई मुद्दा, ऐसे में लाल डायरी का किस्सा बनाया गया, हमारे विद्रोही आदमी को पकड़ कर और आगे करके, मिलीभगत करके, बीजेपी के लोगों ने किया षड्यंत्र और षड्यंत्र का हो गया पर्दाफाश, जो दावा करता था लाल डायरी तो कभी कहता था कि लाल डायरी जला दी गई, कभी कहता कि पन्ने फाड़ दिए, गुढ़ा को कांग्रेस से निकालने की हो रही है तैयारी, किसी भी कीमत पर गुढ़ा को वापस नहीं लिया जाएगा कांग्रेस में, निष्कासित करने का होता है एक प्रोसेस