ड्राइवर से ‘औकात’ पूछने वाले शाजापुर कलेक्टर पर CM मोहन यादव का बड़ा एक्शन, हटाया पद से

mp news
mp news

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल पर लिया बड़ा एक्शन, सीएम यादव ने शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल को हटाया पद से, ड्राइवर से ‘औकात’ पूछने वाले बयान को लेकर जिलाधिकारी के खिलाफ लिया गया है यह एक्शन, बीते दिन वायरल हुआ था कलेक्टर का वीडियो, सीएम यादव ने इस मामले में कहा- यह सरकार गरीबों की है, सबके काम का होना चाहिए सम्मान और भाव का भी होना चाहिए सम्मान, हम लगातार गरीबों की कर रहे हैं सेवा, सीएम यादव ने आगे कहा- मनुष्यता के नाते ऐसी भाषा हमारी सरकार में नहीं बर्दाश्त, मैं खुद मजदूर परिवार का बेटा हूं, इस तरह की भाषा बोलना नहीं है उचित, अधिकारी भाषा और व्यवहार का रखें ध्यान, बता दें ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल के बीच शाजापुर के कलेक्टर का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल, जिसमें वह एक मीटिंग के दौरान एक ड्राइवर से ‘औकात’ पूछते नजर आ रहे हैं, वायरल वीडियो में एक ड्राइवर ने कलेक्टर को कहा- अच्छे से बोलो, इतने में शाजापुर कलेक्टर भड़क गए और कहा कि ‘गलत क्या है? समझ क्या रखा है, क्या करोगे तुम, तुम्हारी औकात क्या है? वही इसका जवाब देते हुए ड्राइवर ने कहा- यही लड़ाई है कि हमारी कोई औकात नहीं है, इस पर कलेक्टर ने कहा लड़ाई ऐसे नहीं होती है, कृपया करके कोई भी कानून अपने हाथ में न लें, आपकी सारी बातों को सुनने के लिए यहां बुलाया है, बाद में कलेक्टर किशोर कान्याल ने इस शब्द के इस्तेमाल को लेकर प्रकट किया था अफसोस

Google search engine

Leave a Reply