भारत (India) का मिशन मून ‘चंद्रयान-2’ (Chandrayaan-2) सफलता से बस चंद सैकेंड दूर रह गया. चंद्रमा की सतह पर उतरने से चंद मिनटों पहले चंद्रयान-2 का का लैंडर विक्रम का संपर्क इसरो से टूट गया. उस वक्त लैंडर चांद की सतह से करीब 2.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर था. हालांकि इससे भारतीय अपेकक्षाओं को धक्का लगा है. विक्रम को ढूंढने की कोशिशें जारी हैं. इसके बाद से पूरे देश के लोग इसरो वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ा रहे हैं. बॉलीवुड से लेकर राजनीति से जुड़ी हस्तियां भी इसरो वैज्ञानिकों की सोशल मीडिया पर हौसला अफजाही कर रहे हैं.
इसमें बसपा सुप्रीमो मायावती का ट्वीट सबसे ज्यादा चर्चा में है. शेरो-शायरी अंदाज में उन्होंने वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाते हुए ट्वीट पोस्ट किया, ‘गिरते हैं शहसवार मैदान-ए-जंग में, वह तिफ्ल (बच्चा) क्या गिरे जो घुटनों के बल चले.’
2. साथ ही, आगे बढ़ते रहने के लिए यह जरूरी है कि निराशा, हताशा व दुःखी कतई न हों और यह भी याद रहे कि ’गिरते हैं शहसवार मैदान-ए-जंग में, वह तिफ्ल (बच्चा) क्या गिरे जो घुटनों के बल चले’। वैज्ञनिकों को देशहित में काम करते रहने के लिए उनके हौंसले बढ़ाते रहने की जरूरत है।
— Mayawati (@Mayawati) September 7, 2019
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘चंद्रयान के सफर का आखिरी पड़ाव भले ही आशा के अनुकूल ना रहा हो, लेकिन हमें ये भी याद रखना होगा कि चंद्रयान की यात्रा शानदार रही. यह मिशन गर्व से भरा हुआ है.’
चंद्रयान के सफर का आखिरी पड़ाव भले ही आशा के अनुकूल ना रहा हो, लेकिन हमें ये भी याद रखना होगा कि चंद्रयान की यात्रा शानदार रही है। इस पूरे मिशन के दौरान देश अनेक बार आनंदित हुआ है, गर्व से भरा है। pic.twitter.com/mwTw8XaXtu
— Narendra Modi (@narendramodi) September 7, 2019
केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने वैज्ञानिकों को जोश दिलाते हुए कहा, स्वर्णिम भारत का सपना हमने मिलकर देखा है. आपके प्रयत्न शीघ्र फल लाएंगे.’
My dear @isro scientists, your courage is unparalleled. I am reminded of Atal ji’s beautiful poem…..
हार नहीं मानूंगा
रार नई ठानूंगा
काल के कपाल पे
लिखता मिटाता हूं
गीत नया गाता हूं ….स्वर्णिम भारत का सपना हमने मिलकर देखा है !
आपके प्रयत्न शीघ्र फल लाएँगे#Chandrayaan2— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) September 6, 2019
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा, ‘समापन के बावजूद भारत ने आज रात इतिहास रचा है. हमें अपने वैज्ञानिकों पर गर्व है. इसरो और टीम ने कड़ी मेहनत की. मुझे विश्वास है कि हम वापस सफलता हासिल करेंगे.’
Regardless of the finale – India has scripted history tonight. We are proud of our scientists at @Isro and of their commitment & hard work.
Tonight marks a new beginning and I am confident we will bounce back. Chin up #TeamISRO! #Chandrayaan2 #VikramLander pic.twitter.com/3FgY86WDQO
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) September 6, 2019
देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इसरो और टीम को हौसला देते हुए कहा कि कोशिश करने वाली की कभी हार नहीं होती.
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती..
India is proud of @isro and its team of scientists. The ISRO’s mission to reach the Moon is bound to succeed.
Their courage and commitment will ultimately make it successful. I wish team ISRO a great success in their future endeavours.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 7, 2019
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लिखा, ‘चंद्रयान 2 मून मिशन पर उनके अविश्वसनीय काम के लिए टीम ISRO को बधाई. आपका जुनून और समर्पण हर भारतीय के लिए एक प्रेरणा है. आपका काम व्यर्थ नहीं है। इसने कई और पथ तोड़ने और महत्वाकांक्षी भारतीय अंतरिक्ष मिशनों की नींव रखी है.’
Congratulations to the team at #ISRO for their incredible work on the Chandrayaan 2 Moon Mission. Your passion & dedication is an inspiration to every Indian. Your work is not in vain. It has laid the foundation for many more path breaking & ambitious Indian space missions. 🇮🇳
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 6, 2019
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, ‘ISRO टीम में प्रत्येक भारतीय को गर्व है. असफलता जीवन का एक हिस्सा है. उनके बिना कोई सफलता नहीं है. पूरा देश आपके साथ खड़ा है और आप पर विश्वास रखता है.’
Proud of each and everyone on the #ISRO team. Setbacks are a part of the journey; without them, there is no success. The whole nation stands with you and believes in you.
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 7, 2019
राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी इसरो वैज्ञानिकों की हौसला अफजायी करते हुए कहा, ‘एक अरब से अधिक लोगों का सपना चंद्रयान 2 एक महत्वपूर्ण कदम है. मैं isro के वैज्ञानिकों को सलाम करता हूं कि वे सबसे कठिन चुनौतियों का सामना करते हैं और हमेशा हमें प्रेरित करते हैं.’
A billion+ dreams united, #Chandrayaan2 remains a crucial step… India will conquer the final frontier …space. I salute the @isro scientists they face the toughest of challenges & always inspire us, the future is India
— Sachin Pilot (@SachinPilot) September 7, 2019
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट पोस्ट करते हुए कहा, ‘भारत के वैज्ञानिको ने चंद्रयान-2 मिशन के लिये कड़ी मेहनत व परिश्रम किया है. सफल प्रयास के लिये टीम ISRO को बधाई. आपकी मेहनत और परिश्रम व्यर्थ नहीं जायेगा. हम सफल होंगे. देश को आप पर गर्व है.’
भारत के वैज्ञानिको ने चंद्रयान – 2 मिशन के लिये कड़ी मेहनत व परिश्रम किया है।
सफल प्रयास के लिये टीम #ISRO को बधाई।
आपकी मेहनत , परिश्रम व्यर्थ नही जायेगा। हम फिर सफल होंगे।
पूरे देश को आप पर गर्व है।— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 7, 2019
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, ‘हमें ISRO के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों पर बहुत गर्व है जिन्होंने मिशन मून को चुनौती दी. हमने यात्रा में बहुत कुछ सीखा और हमारी खोज जारी है. चंद्रयान 2 ने ऐसे कई और अभियानों को प्राप्त करने के हमारे संकल्प को मजबूत किया है. संपूर्ण राष्ट्र इसरो के साथ खड़ा है.’
Entire nation stands with #ISRO and is full of gratitude for tireless efforts of our scientists. We will accomplish much more in years to come…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 7, 2019
पं.बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इसरो वैज्ञानिकों को हौसला देते हुए कहा, ‘हमें अपने वैज्ञानिकों पर गर्व है. चंद्रयान 2 के लिए टीम ने कड़ी मेहनत की. वैज्ञानिक रूप से उन्नत देशों की लीग में भारत के स्थान की कल्पना करने वाले हमारे संस्थापकों को उनके समय से बहुत पहले श्रद्धांजलि.’
A testimony to the scientific temper they ingrained in us, and their unmatched caliber and dedication. My sincere gratitude and congratulations to @isro . We are all with you. May you continue to make us proud! (2/2)
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) September 7, 2019