कश्मीर में लगातार बढ़ती आतंकवादी गतिविधियों को रोकने और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा आतंकवाद रोधी अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत कश्मीर में 10 हजार अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भेजने का फैसला किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से 25 जुलाई को जारी आदेश में कहा गया है कि केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 100 कंपनियों को तत्काल कश्मीर भेजा जाए. कयास लगाए जा रहे हैं कि 35 ए को हटाने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.
This MHA communique regarding deployment of additional 100 Coys of CAPF is fueling huge anxiety in Kashmir.
No one knows why this sudden mobilization of forces is being done.
Rumor is that something sinister is about to happen.
Article 35a?
It is going to be a long night. pic.twitter.com/kvFH5gMaEb
— Shah Faesal (@shahfaesal) July 26, 2019
केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और जम्मू-कश्मीर पीपल्स मूवमेंट के अध्यक्ष शाह फैसल ने ऐतराज जताया है. महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर इस बारे में नाराजगी भी जाहिर की है.
Centre’s decision to deploy additional 10,000 troops to the valley has created fear psychosis amongst people. There is no dearth of security forces in Kashmir. J&K is a political problem which won’t be solved by military means. GOI needs to rethink & overhaul its policy.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) July 27, 2019
ट्वीट के बाद यूजर्स द्वारा महबूबा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने कहा है ‘सुरक्षा के दृष्टिकोण से कश्मीर में भारतीय सेना की तैनाती से आतंकवादियों के हमदर्द मेहबूबा को डर लगने लगा है.’ वहीं अन्य यूजर ने कहा, ‘बालिके ये भाजपा राज है. यहां कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है.’
आंतकवादियों की मेहबूबा की तडप देखती ही बनती है।
ये लोग वो नमकहराम है जो खाते और रहते है भारत में
पर कव्वालियॉ पाकिस्तान की पाकिस्तान के लिए गाते है
अब जनरल साहब की बात को समझ लो और भेजे मे डाल लो
कि अब बात #POK पर होगी— मेजर कुलदीप सिंह (@Major_kuldeep) July 27, 2019
J&K is on the right path under the leadership of PM Modi. Politicians who acted as Pak Stooge’s are becoming irrelevant. Good people welcome the move while the wrong doers fear it.
Revoke Special Status.
Abolish Article 370 & 35A pic.twitter.com/FtmYkz88T3— ?????? (@Ramesh_BJP) July 27, 2019
मैडम इसी को तो बोलते हैं देशभक्तों का कारवां मोदी जी के साथ।
आप लोगों ने बहुत मौज मस्ती कर ली देश के करदाताओं की कष्ट कमाई के पैसों से अब उस मौज मस्ती के पैसों को वापस लेने का टाइम आ चुका मैडम जी।— गर्व से कहो हम हिंदू हैं… जय श्री राम (@Mahende67015515) July 27, 2019
बालिके ये भाजपा राज है यहां कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है, पुरानी वाली सरकार नही है जो आपकी गीदड़ भभकी से डरेगी। जम्मू कश्मीर के लिए जो भी सही लगेगा वो ये सरकार करेगी वो भी बिना आपजैसे अलगाववादी नेताओं से पूछे बगैर।
— पीयूष राज त्रिपाठी (@piyushraj27) July 27, 2019