राजस्थान भाजपा के वयोवृद्ध नेता, पूर्व कैबिनेट मंत्री और 7 बार विधायक रहे इस नेता का हुआ निधन

breaking news
breaking news

राजस्थान भाजपा के वयोवृद्ध नेता सुंदर लाल काका का 92 वर्ष की उम्र में हुआ निधन, आज दोपहर 2 बजे पैतृक गांव बुहाना के पास कलवा में होगा अंतिम संस्कार, सुंदर लाल काका 5 बार सूरजगढ़ और 2 बार पिलानी से रहे विधायक, पिछले दिनों भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने जानी थी कुशलक्षेम, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भी करवाई थी फोन पर बातचीत, काका ने SMS अस्पताल में उपचार के दौरान ली अंतिम सांस, मेडिकल ICU में चल रहा था काका का इलाज, शेखावाटी क्षेत्र के कद्दावर नेता में शुमार थे काका, सुंदर लाल काका 2 बार केबिनेट मंत्री, 1 बार राज्य मंत्री व एक बार बने संसदीय सचिव भी, शेखावाटी में काका सुंदरलाल माने जाते थे जनाधार वाले नेता, काका क्षेत्र के अकेले ऐसे नेता थे जो कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों से रहे विधायक, वर्ष 2018 के बाद उन्होंने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए किया था मना, एससी आयोग के चेयरमैन रह चुके काका सुंदरलाल के भाजपा सहित हर दल के नेताओं से थे अच्छे संबंध

Google search engine

Leave a Reply