A. K. Antony on anil antony
A. K. Antony on anil antony

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी ने बेटे के बीजेपी में शामिल होने पर दी अपनी प्रतिक्रिया, कहा- यह मेरे लिए ये तकलीफदेह, एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने आज थामा है भाजपा का दामन, अब इस पर अनिल एंटनी के पिता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा- वे अपने बेटे के कदम से हैं बहुत आहत और उन्हें यह नहीं है मंजूर, मैंने अपने बेटे को हमेशा देश के लिए काम करना सिखाया, न कि एक परिवार के लिए, लेकिन उसने चुना है एक अलग रास्ता, वह एक ऐसी पार्टी में शामिल हो गया जो देश को सांप्रदायिक आधार पर विभाजित करने और हमारे देश के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को नष्ट करने की कर रही है कोशिश, मैं इस फैसले को नहीं कर सकता स्वीकार, यह गलत और पीड़ादायक है, एंटनी ने अपने बयान में आगे कहा- वे अंतिम सांस तक कांग्रेस पार्टी और उसकी विचारधारा के साथ खड़े रहेंगे, भाजपा में किसी से उनकी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है, लेकिन वह उनकी नीतियों और एजेंडे के हैं विरोधी, बता दें 2002 के गुजरात दंगों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर विवाद के बाद अनिल एंटनी ने जनवरी में छोड़ दी थी कांग्रेस

Leave a Reply