Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री...

भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल को लिखा पत्र

Google search engineGoogle search engine

राजस्थान भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पानी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लिखा पत्र, कहा- मैं इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान इंदिरा गांधी नहर की रावतसर वितरिका के सफाई एवं मरम्मत हेतु नहरबंदी करने से उत्पन्न भयावह जल संकट एवं जनाक्रोश की ओर करना चाहूंगा आकर्षित, इंदिरा गांधी नहर से मेरे गृह जिले चूरू सहित प्रदेश के करीब 16 जिलों में आंशिक पूर्ण रूप से की जाती है पेयजल आपूर्ति, इसी नहर की रावतसर वितरिका में सिल्ट आदि जमा होने के कारण सफाई व मरम्मत करने के लिए पेयजल आपूर्ति बंद कर देने से काश्तकारों व आमजन में व्याप्त है गहरा आक्रोश, अधीक्षण अभियंता, जल संसाधन विभाग, वृत हनुमानगढ़ द्वारा काश्तकारों एवं जलदाय विभाग को पर्याप्त जलापूर्ति हेतु असमर्थता व्यक्त करते हुए दिनांक 16 मई 2024 से 25 मई 2024 तक रावतसर वितरिका में नहरबंदी करने की जो दी गई है सहमति, वह है दुर्भाग्यपूर्ण, मैं आपके संज्ञान में लाना समझता हूं उचित कि इंदिरा गांधी नहर की रावतेर वितरिका के गंधेली हैड से जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की नहर कर्मसाना हैड वर्ड्स तक है स्थापित, जहां विभाग का 1680 ML वाटर भंडारण है निर्मित, नहरबंदी के दौरान विभाग द्वारा कर्मसाना हैड वर्कस से ललानियां तक विभागीय नहर की करवाई जा चुकी है सफाई, यहीं गंधेली हैड से कर्मसाना हैड वर्कर्ट्स तक विभागीय नहर की सफाई का कार्य है प्रगतिरत, मौजूदा भीषण गर्मी के प्रकोप में जहां एक ओर आमजन पानी की बूंद-बूंद के लिए कर रहा है त्राहिमाम, यहीं दूसरी ओर नहरबंदी के फैसले के बाद जलापूर्ति नहीं होने से आमजन पर पेयजल संकट की पड़ रही है दोहरी मार, नहरबंदी के कारण पर्याप्त जलापूर्ति नहीं होने से आमजन धरना-प्रदर्शन करने को है मजबूर, आपसे अनुरोध है कि वर्तमान समय में भीषण गर्मी के प्रकोप एवं आमजन की पेयजल समस्या को दृष्टिगत रखते हुए इंदिरा गांधी नहर की रावतसर वितरिका से निर्बाध रूप से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश जारी कर, मुझे अनुग्रहीत करावें

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img