pratap singh on amit malviya
pratap singh on amit malviya

भाजपा नेता अमित मालवीय द्वारा कांग्रेस के नेता स्व. राजेश पायलट को लेकर दिए गए बयान पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने साधा निशाना, कहा- भारतीय वायु सेना का और सेना का अपमान करने का अधिकार नहीं हैं किसी को, मुझे दुःख इस बात का है कि बीजेपी IT सेल के हेड अमित मालवीय को नहीं हैं कुछ जानकारी, बिना पता किए बिना जानकारी के जिस तरह का ट्वीट किया वो है पाप, उन्होंने आगे कहा- राजेश पायलट थे वीर पायलट उनका पुरे देश में था सम्मान, आप कैसे कह सकते है, इतना बड़ा चार्ज आपने लगा दिया, इसमे बीजेपी की मुख्य टीम को मांगनी चाहिए माफ़ी और सेना का अपमान करने से बीजेपी को बचना चाहिए, बीजेपी के नेताओं को हो गया है बहुत घमंड, जब ज्यादा ज्ञान हो जाता है तो आती है परेशानी, आप झूट के जनरेटर बनकर पुरे देश में झूट फरेब और धोका परोस रहे है, आप अब करने लग गए सेना को चैलेंज, जो सेना में अफसर है उनका करने लग गए हो अपमान, इसके लिए अमित मालवीय को मांगनी चाहिए माफ़ी, दरअसल भाजपा नेता अमित मालवीय ने किया था विवादित ट्वीट, कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे स्वर्गीय राजेश पायलट पर वर्ष 1966 में मिजोरम में बम गिराने का किया था ज़िक्र, मालवीय के बयान को सचिन पायलट ने बताया था काल्पनिक, तथ्यहीन और पूर्णत: भ्रामक

Leave a Reply