सीमा सिंह की जीवनी | Seema Singh Biography in Hindi

seema singh biography in hindi
seema singh biography in hindi

सीमा सिंह की जीवनी (Seema Singh Biography in Hindi)

Seema Singh Latest News – बिहार में विधानसभा के चुनाव होने है पर चुनाव पूर्व ही एनडीए को एक सीट से हाथ धोना पड़ गया है. दरअसल छपरा के मढ़ौरा विधानसभा सीट से लोजपा (रामविलास) की महिला उम्मीदवार जानी मानी भोजपुरी अभिनेत्री सीमा सिंह का नामांकन रद्द हो गया है. जानकारी के निर्वाचन पदाधिकारी को उनके द्वारा जमा किये गए दस्तावेजों में कुछ कमी दिखी थी फिर इसी के बाद उनका नामांकन रद्द कर दिया गया है. इससे बिहार में चुनाव पूर्व ही एनडीए को एक सीट पर हार का सामना करना पड़ा है. इस लेख में हम आपको सीमा सिंह की जीवनी (Seema Singh Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

सीमा सिंह का जन्म और परिवार (Seema Singh Birth & Family)

सीमा कुमारी सिंह का जन्म 11 जून 1990 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. वैसे सीमा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली है. सीमा सिंह ने 13 मार्च 2019 को बिहार के शेखपुरा जिले के बरबीघा के एक व्यवसायी सौरव कुमार सिंह से शादी की है. उनका एक बेटा है, जिसका नाम शिवाय है.

 सीमा सिंह की शिक्षा (Seema Singh Education)

एक्ट्रेस सीमा सिंह ने अपनी प्रारंभिक पढाई मुंबई से की है. बाद में, उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया.

सीमा सिंह का फिल्मी करियर (Seema Singh film career)

अगर फिल्म इंडस्ट्री में सीमा के करियर की बात करें तो सीमा सिंह ने वर्ष 2007 में फिल्म ‘कहां जइबा राजा नजरियां लड़ाई के’ में आइटम गर्ल के रूप में अपनी शुरुआत की थी. इस फिल्म में दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने अभिनय किया था.

इसी के बाद भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में उनकी पहचान स्थापित कलाकार में होने लग गई. बाद में, उन्होंने छोड़ब ना संग तोहार (2011), हम दो अंजाने (2011), हीरो (2012), हिम्मतवाला (2012), दिलेर (2013), प्रेम दीवानी (2013), राजा बाबू (2015), विजयपथ (2015), हम हैं लुटेरे (2017) और ड्रीम जिंदगी (2017) फिल्मो में आइटम गर्ल की भूमिका निभाई.

इस तरह कहा जा सकता है सीमा ने अपनी भूमिका से लोगो को बहुत प्रभावित की है, अब यही कारण है कि उन्हें कई उपनामों से जाना जाता है. उन्हें ‘हेलेन’ और ‘आइटम क्वीन’ भी कहा जाता है. भोजपुरी के अलावे वे हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल, बंगाली और राजस्थानी फिल्मो में भी अपनी डांसिंग प्रतिभा से लाखो दर्शको को प्रभावित कर चुकी है.

फिल्मो के काम करने के अलावे सीमा नर्तकी, मॉडल और टेलीविजन अभिनेत्री भी रही है. उन्हें भोजपुरी सिनेमा की सबसे विख्यात डांसिंग गर्ल माना जाता हैं. भोजपुरी में उनके बेहतरीन कामो के कारण सीमा को कई अवार्ड्स से भी सम्मानित किया जा चुका है, उनमें भोजपुरी फिल्म पुरस्कार भी शामिल हैं.

सीमा सिंह का राजनीतिक करियर (Seema Singh Political Career)

सीमा सिंह अपने पति सौरव कुमार सिंह, जो एक व्यवसायी हैं, के साथ 4 अप्रैल, 2023 को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि वह बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की थीम से प्रभावित हैं और जीतने पर बिहार की हित में काम करेगी.

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) एनडीए का घटक दल है. 2025 के बिहार चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने उन्हें मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया था. मढ़ौरा बिहार के छपरा जिले में में पड़ने वाला विधानसभा की सीट है.

सब कुछ ठीक चल रहा था पर दुर्भाग्य से सीमा सिंह को चुनाव से पूर्व ही हार का सामना करना पड़ा. दरअसल, चुनाव में दाखिल किये गए दस्तावेजों में निर्वाचन अधिकारी को कुछ कमी दिखी, जिसके कारण उनका नामांकन रद्द हो गया. इससे चुनाव पूर्व ही लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) एक सीट हार गई और न केवल लोजपा की हार हुई बल्कि एनडीए का हिस्सा होने के कारण इससे एनडीए को भी एक सीट का नुकसान हो गया. मढ़ौरा में मतदान 6 नवंबर को होना है. इससे एनडीए में निराशा है क्योकि चुनाव में एक सीट भी बहुत मायने रखता है. एक सीट के कम होने से सरकार गिर सकती है तो एक सीट अधिक होने से सरकार बन सकती है.

लेकिन यह केवल एनडीए की ओर वाले कैंडिडेट के साथ नहीं हुआ है बल्कि बसपा के आदित्य कुमार और जदयू के बागी उम्मीदवार निर्दलीय अल्ताफ आलम राजू के साथ ही विशाल कुमार के साथ भी हुआ है. उन सभी का भी पर्चा ख़ारिज कर दिया गया है.

नामांकन पत्रों की जाँच में सीमा सिंह के दस्तावेजों में तकनीकी कमी के कारण रद्द हुए पर्चा के कारण ग्लैमर की दुनिया की क्वीन कही जानी वाली सीमा अब चुनाव नहीं लड़ सकती है और इसी के साथ फिलहाल उनकी राजनीति में इंट्री असफल रही. फिलहाल उनके विधायक बनने का सपने भले ही टूट गए पर शायद भविष्य में वो फिर चुनाव में खड़ी हो और तब उन्हें सफलता मिल जाएं.

इस लेख में हमने आपको सीमा सिंह की जीवनी (Seema Singh Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engine