Breaking News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सचिन पायलट को गद्दार बताने वाले बयान पर गरमाई प्रदेश की सियासत, गहलोत के बयान के बाद से पायलट खेमे के साथ साथ भाजपा भी हो गई है मुखर, बीजेपी लगातार प्रदेश कांग्रेस में जारी खींचतान को लेकर साध रही है निशाना, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां ने शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- ‘कांग्रेस में है आपसी फूट, उसमें भाजपा क्या करे? बयानबाज़ी, बंटवारा, बाड़ाबंदी उनके यहां हुई, राजस्थान की असली ग़द्दार है कांग्रेस, जिसके हाल देख के अब यही लगता है कि ‘हम तो डूबेंगे सनम, तुमको भी ले डूबेंगे’, इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने NDTV को दिए अपने एक इंटरव्यू में बड़ा बयान देते हुए सचिन पायलट को बताया था गद्दार, सीएम गहलोत ने कहा था- एक गद्दार प्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं बन सकता और हाईकमान सचिन पायलट को नहीं बना सकते CM, एक ऐसा शख्स, जिसके पास 10 विधायक भी नहीं हैं… ऐसा शख्स, जिसने विद्रोह किया… पार्टी को धोखा दिया, वह गद्दार है’