राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के चौथे दिन कोटा शहर में में राहुल गांधी को देखने और यात्रा में शामिल होने उमड़ा जनसैलाब, तो शिक्षा नगरी के कोचिंग छात्रों को सिटी मॉल के सामने एक साथ देख राहुल गाधी भी रूक गये और छात्रों से बहुत देर तक बात-मुलाकात की, यही नहीं राहुल गांधी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा- ‘आई लव यू, आई प्राउड ऑफ यू, यू आर द फ्यूचर ऑफ इंडिया,’ कोटा शहर से निकली राहुल की भारत जोड़ो यात्रा के बीच आज का दिन कोटा शहर के लिए बना खास, कोटा प्रदेश का पहला इकलौता सिग्नल फ्री शहर बना, इस सबके साथ कोटा के विकास कार्य, फ्लाईओवर और अंडरपास चौराहे के सौंदर्यीकरण को भी सराहा राहुल गांधी ने, आज सुबह 6 बजे अनंतपुरा एंट्री गेट से शुरू हुई यात्रा सुबह 11 बजे पहुंची रंगपुर चौराहा, यात्रा को लेकर गुडली गांव में मेगा हाईवे के पास बनाया गया है विश्राम गृह, यात्रा के यहां पहुंचने पर गामछ नार्धन बाईपास बूंदी की सीमा पर होगा यात्रा का स्वागत, राज्यमंत्री अशोक चांदना, जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर, पूर्व विधायक सीएल प्रेमी, पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत और अन्य जनप्रतिनियों की तरफ से किया जाएगा राहुल गांधी का स्वागत, वहीं आज सुबह दिल्ली से जयपुर पहुंची सोनिया गांधी भी हेलिकॉप्टर से सीधे पहुंच चुकीं हैं रणथंभौर, उधर राहुल गांधी भी अब हेलिकॉप्टर से सवाई माधोपुर के लिए हो जाएंगे रवाना, प्रियंका गांधी भी पहुंच रहीं हैं रणथंभौर, कल सोनिया गांधी का 76वां जन्मदिन मनाया जाएगा रणथंभौर में, वहीं मुख्यमंत्री आज यात्रा से जयपुर के लिए होंगे रवाना, कल यानी 9 दिसंबर को यात्रा का है विश्राम