Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरराहुल की टी-शर्ट देखकर तो शरमा जाए गिरगिट भी, सपा-बसपा-रालोद सब हैं...

राहुल की टी-शर्ट देखकर तो शरमा जाए गिरगिट भी, सपा-बसपा-रालोद सब हैं सियासी मेंढक- साक्षी महाराज

जिन लोगों ने देश के 2 टुकड़े कराए, जो फूट डालो राज करो की संस्कृति में विश्वास करते हैं वो भारत जोड़ने की बात कर रहे हैं? सपा, रालोद सहित अन्य सियासी दल हैं मेंढ़क, जिसको कभी एक तराजू में तौला नहीं जा सकता, वहीं पीएम पद के दावेदार को लेकर पूछे सवाल पर साक्षी महाराज ने कहा अखिलेश, ममता, केजरीवाल सब बनना चाहते हैं पीएम लेकिन

Google search engineGoogle search engine

Sakshi Maharaj on Rahul Gandhi & Others. बीती 3 जनवरी को दूसरे चरण में शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा उत्तरप्रदेश से निकल कर एक बार फिर हरियाणा में प्रवेश कर चुकी है. अब तक कि पूरे 112 दिन की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सबसे ज्यादा अगर कुछ चर्चा में रहा तो वो है राहुल गांधी की टीशर्ट. आम से लेकर खास तक सभी लोगो के मन में यही सवाल उठ रहा है की राहुल गांधी को ठंड क्यों नहीं लग रही और इतनी कड़ाके की ठंड में भी वह एक मात्र टीशर्ट में यात्रा कैसे कर रहे हैं? वही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर BJP लगातार निशाना साध रही है. अलग अलग मुद्दों को लेकर राहुल के दिए बयान पर बीजेपी के दिग्गज नेता उन पर हमलावर हैं. ऐसे में शुक्रवार को उत्तरप्रदेश से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने भारत जोड़ो यात्रा को फ्लॉप बताया और कहा कि जिन लोगों ने देश के 2 टुकड़े कराए, जो फूट डालो राज करो की संस्कृति में विश्वास करते हैं वो भारत जोड़ने की बात कर रहे हैं? इसके साथ ही साक्षी महाराज ने सपा, रालोद सहित अन्य सियासी दलों को मेंढ़क बताते हुए कहा मेंढ़क को कभी एक तराजू में तौला नहीं जा सकता. वहीं पीएम पद के दावेदार को लेकर पूछे सवाल पर साक्षी महाराज ने कहा अखिलेश, ममता, केजरीवाल सब पीएम बनना चाहते हैं.

आपको बता दें कि शुक्रवार को मेरठ के वेस्ट एंड रोड स्थित जैन मंडप में अखिल भारतीय पंच निर्मोही अखाड़ा के महामण्डलेश्वर व आयोजक द्वारा आयोजित संत समागम में पहुंचे उन्नाव के बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमले किए साथ ही राहुल की टीशर्ट को लेकर भी साक्षी महाराज ने निशाना साधते हुए कहा कि राहुल को देखकर तो गिरगिट भी शरमा जाएगा, वह कभी जनेऊ बांध लेते हैं, कभी माला पहनाकर लेते हैं, कभी तुर्की टोपी पहन लेते हैं और कभी तिलक लगाकर लेते हैं, यह यात्रा हास्यास्पद है सब नाटक जैसा प्रतीत होता है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को फ्लॉप बताते हुए साक्षी महाराज ने आगे कहा की, जिन लोगों ने देश के 2 टुकड़े कराए, जो फूट डालो राज करो की संस्कृति में विश्वास करते हैं, लाखों हिंदुओं के कत्ल का इल्जाम जिन पर जाता है, वो जोड़ने की बात करते हैं, ये केवल जोड़ने का नाटक नहीं है बल्कि अपनी इमेज बचाने का तरीका है. साक्षी महाराज ने कहा कि कश्मीर से कश्मीरी पंडितों को भगाने का आरोप जिन पर जाता है, हजारों सिक्खों के कत्ल का इल्जाम जिन पर जाता है, आज वो भारत जोड़ने का नाटक कर रहे हैं. साथ ही साक्षी महाराज ने ये भी कहा कि खिसयानी बिल्ली खंभा नोंचती है, राहुल गांधी विकास की बात नहीं करते हैं सड़क, बिजली, पानी की बात नहीं करते, इसलिए टीशर्ट की बात करते हैं. आगे सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि राहुल गांधी लोकसभा में बहस से भागते हैं, अब दंगे करने वाले कहां चले गए, सही मुद्दों से जनता का मन भटकाने के लिए इन बातों से बहका रहे हैं.

तो वही इस दौरान साक्षी महाराज ने उत्तरप्रदेश की दूसरी पार्टियों पर भी निशाना साधा और सपा, रालोद सहित अन्य सियासी दलों पर प्रहार करते हुए कहा कि मेंढ़क को कभी एक तराजू में तौला नहीं जा सकता, आगे विपक्ष के समर्थन के सवाल पूछने पर साक्षी महाराज ने कहा कि मोदीजी ने सबका साथ, सबका प्रयास, सबका विश्वास, इसी आधार पर विकास कार्य किया है, वह सबको साथ लेकर चले हैं, अब छोटे दल हाशिए पर चले गए हैं सभी चितिंत है अब हमारा क्या होगा, सब इकट्‌टा होने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन ये कभी एकत्र नहीं हो सकते.

आगे 2024 में होने वाले लोकसभा के चुनाव में PM पद के दावेदार पर साक्षी महाराज ने अपने बयान में कहा कि राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अखिलेश और केजरीवाल सब अलग-अलग पीएम पद के दावेदार हैं, लेकिन इन मेंढकों को एक साथ नहीं रखा जा सकता. साक्षी महाराज ने कहा कि राहुल की इस यात्रा का कोई प्रभाव नहीं होगा. आपको बता दे संत समागम में मंच पर अखिल भारतीय पंच निर्मोही अखाड़ा अध्यक्ष रविंद्र पुरी, जसविंदर सिंह शास्त्री, कनकप्रभा सरस्वती जी महाराज, गोपाल दास जी महाराज, रामदास जी महाराज ने संबोधन करते हुए सनातन धर्म और संस्कृति अपनाने पर जोर दिया.

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img